G-20 Summit
दिल्ली में शनीवार को G-20 समिट (G-20 Summit ) का आगाज होने जा रहा है। इस समिट को दो दिनो तक आयोजित किया जाएगा वहीं आपको बता दें कि इस सम्म्मेलन में 20 से 19 देश समेत 40 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। दुनिया भर के नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन आपको बता दें कि इस सम्मेलन में जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित होने के कारण समिट में हिस्सा नहीं ले सकी वहीं ना सिर्फ जो बाइडन की पत्नी ही नहीं बल्की 1 दिन पहले स्पेन के प्रेसिडेंट पेड्रो सांचेज भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस कारण स्पेन के प्रसेडिंट भी इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे
यह भी पढ़े:Viral News महिला ने मांगी नौकरी तो मुख्यमंत्री ने दिया ऐसा जवाब, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि स्पेन के प्रसिडेंट ने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद अपने ही एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट से साझा की है। उन्होने जानाकारी साझा करते हुए कहा कि आज यानी (8 सितंबर) को दोपहर में मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। हालांकि, मुझे ठीक महसूस हो रहा है. इसके बाद स्पेन का प्रतिनिधित्व प्रथम उपराष्ट्रपति और आर्थिक मामलों के मंत्री और विदेश मामलों, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्री करेंगे।
इस सम्मेलन में जो बाइडन की पत्नी के साथ-साथ स्पेन के प्रेसिडेंट पेड्रो सांचेज, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में नदारद रहेंगे आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन कुछ निजि कारण के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
Follow Us On: