India vs Bharat
भारत और इंडिया (India vs Bharat) के नाम बदलने की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब इस लड़ाई वाली रेस में कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरुर ने भी हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। वहीं कुछ पक्ष इसका वीरोध करे है, तो कुछ इसके पक्ष में नजर आ रहे है। ताजा मामले में शशी थरुर ने विपक्षी गठबंधन को नाम बदलने का सुझाव दिया है।
नाम बदलने का दिया सुझाव
शशी थरुर ने पूर्व में ट्विटर एक्स पर पोस्ट करते विपक्षी गठबंधन को सुझाव देते हुए कहा कि हम कल के भारत की बेहतरी, सद्भाव और जिम्मेदारी को देखते हुए खुद को गठबंधन कह सकते हैं। तभी शायद सत्ताधारी दल नाम बदलने के इस घिनौने खेल को खेलना बंद कर दें। इस से पहले भी सरकार की ओर से पत्र वायरल होने पर शशि थरुर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा इंडिया को ‘भारत’ कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार इतनी बड़ी गलती नहीं करेगी कि ‘इंडिया’ नाम को पूरी तरह से त्याग दे, जिसकी बड़ी ब्रांड वैल्यू है।
सरकार ने किया साफ
हालांकि सरकार की ओर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि नाम बदलने वाली जानकारी अफवाह है। लेकिन विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि केंद्रिय मंत्री कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘नाम बदलने की बात कोरी अफवाह है, संसद के विशेष सत्र में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. मैं भारत सरकार में मंत्री हूं और जी20 के लोगों में इंडिया और भारत दोनो लिखा हुआ है तो फिर बेवजह की अफवाह क्यों फैलाई जा रही है. ऐसी अफवाह कौन फैला रहा है। उन्होंने आगे कहा, कि ‘आखिर भारत शब्द से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है, आखिर भारत शब्द से किसी को क्या दिक्कत है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है, उनके मन में भारत को लेकर विरोध है, शायद इसलिए ही जब वह विदेश जाते हैं तो वह वहां पर भारत की आलोचना करते हैं.’
Follow Us On: