India VS Bharat
राजस्थान में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। वहीं चुनाव को काफी कम समय बचा है। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला करती हुई नजर आ रही है। वहीं अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी, RSS पर जमकर निशाना साधा है।
भाजपा पर अशोक गहलोत ने कसा तंज
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंडिया गठबंधन का जिक्र करते हुए बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जिक्र किया। इस दौरान उन्होने देश में चल रहे इंडिया और भारत के बीच चल रहे विवाद का भी जिक्र करते हुए पीएम पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि ‘विपक्षी पार्टियों का इंडिया गठबंधन बनाने में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की खास भूमिका है. INDIA नाम का गठबंधन बनने से हर कोई प्रभावित हुआ है. चाहे पीएम मोदी हों, एनडीए, आरएसएस या बीजेपी. अपनी बात में उन्होने आगे कहा कि ‘हमने समान विचार वाले लोगों को एक साथ लाकर एक संगठन बनाया जिसका नाम INDIA रखा गया.’
I.N.D.I.A के नाम से घबरा रही सरकार
आपको बता दें कि सीएम ने संबोधित के दौरान आगे कहा कि सरकार ‘वह INDIA को देखकर घबरा रहे हैं और वे अब इंडिया का नाम भारत रखने जा रहे हैं. संविधान में ‘इंडिया दैट इज भारत’ है. हम पहले ही ‘भारत जोड़ो’ बोल रहे हैं, लेकिन आप रोज़ कुछ नया ला रहे हैं। इंडिया गठबंधन बनने से बीजेपी, आरएसएस और पीएम की चूलें हिल गई हैं। हालांकि सरकार ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अफवाह बताया है।
Follow Us On: