Realme Narzo 60x 5G Launching In India
अपने पुराने स्मार्टफोन को बदली करने की सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए आप ही के काम की और शानदार जानकारी लेकर के आए है। दरअसल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने बाजार में शानदार फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर पेश करने वाली है। स्कार्टफोन की खरीदी करने की सोच रहे है तो इसे अपने खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है।
Realme Narzo 60x 5G Price In India
स्मार्टफोन को मार्केट में कम कीमत में लाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने कीमत को लेकर कोई खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया है। लेकिन इछुक ग्राहक 6 सितंबर को मार्केट से स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है। स्मार्टफोन को ई कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला है।
यह भी पढ़े- Udaynidhi के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा “रावण के खानदान के लोग”
Realme Narzo 60x 5G Specification In India
- 4/128GB और 8/128GB के साथ आना वाला है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किया गया है। लेकिन लीक के जरिए जानकारी सामने आई है।
- प्राइमरी कैमरा 64MP और दूसरा 2MP से लैस हो सकता है।
- 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ पेश हो सकता है।
- Dimensity 6100+ प्रोसेसर सपोर्ट मिलने की संभावना है।
- 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग आगामी 6 सितंबर को।इस स्मार्टफोन को खरीदी कर सकते है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09