Royal Enfield Hunter 350
भारतीय बाजार में Royal Enfield Hunter 350 शानदार बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में शानदार लुक्स से साथ पेश किया है। कलर ऑप्शन्स के तौर पर कंपनी मे मिलट्री रेड और मिलट्री ब्लैक कलर में पेश किया है। इन कलर ऑप्शन्स के साथ आप सभी बाइक की खरीदी आसानी से कर सकते है।
यह भी पढ़े-One Nation One Election को लेकर खड़गे ने कहा “जनता को और धोखा नहीं दे सकती सरकार”
Royal Enfield Hunter 350 Price In India
मार्केय में इस शानदार बाइक को कंपनी ने 1,73,562 रुपए एक्स-शोरूम में पेश किया है। इसी के साथ टॉप वेरिएंट ऑप्शन को मार्केट से 2,15,801 रुपए एक्स-शोरूम में खरीदा जा सकता है। कई कलर ऑप्शनस के तौर पर बाइक लॉन्च की गई है। बता दें कि इच्छुक ग्राहक इसे मिड स्पेस वेरिएंट स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक कलर ब्लैक गोल्ड फिनिश कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदी कर सकते है।हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हरेक वेरिएंट ऑप्शन्स के लिए अलग कलर ऑप्शनस पेश की है। साथ ही अलग वेरिएंट की कीमत भी काफी अलग होने वाली है।
Royal Enfield Hunter 350 Specifications in india
- फीचर्स के तौर पर कंपनी ने बाइक में कुल 8 कलर्स ऑप्शन्स को पेश किया है।
- 20.4 PS की हाई पावर से लैस
- इस न्यू जनरेशन बाइक में स्मार्ट ग्राफिक्स जैसे फीचर्स को पेश किया है।
- कनेक्टिवीटी के लिहाज से 17 इंच के अलॉय व्हील और USB पोर्ट से लैस होने वाली है।
- एयर कूल्ड इंजन दिया गया है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में डुअल टोन कलर का ऑप्शन है।
- 36.2 kmpl बाइक की माइलेज होने वाली है।
- ट्यूबलेस टायर को भी कंपनी ग्राहक को ऑफर कर रही है।
- 27 Nm का पीक टॉर्क मिलता है
- सिंगल सिलेंडर इंजन
- लॉन्ग रूट के लिए कंपनी ने इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ-साथ ओडोमीटर और दो ट्रिप मीटर दिया गया है।
- वहीं बाइक का कुल वजन 181 kg है
- फ्यूल गेज,और मेंटेनेंस इंडिकेटर
- ट्रिपर पॉड के पास डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी पेश कर मार्केट में उतारा है।
- ड्रम ब्रेक भी बाइक में पेश किया है।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09