Lucknow News
केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश (Lucknow News) की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की हत्या कर दी गई बता दें कि विनय के माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
One Nation, One Election को लेकर सरकार का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपती की अध्यक्षता में कमेटी गठित
पुलिस कर रही है पूछताछ
इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे की पिस्टल बरामद कर ली है। साथ ही मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार हुए चारों लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान विनय कौशल किशोर के विकास किशोर बेटे के दोस्त के तौर पर की जा रही है। उसका दोस्त उन्ही के साथ रहता था।
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. सिर पर भी चोट का निशान है. रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया. इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई वहीं परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है।
कौशल किशोर ने दी प्रतिक्रिया
वहीं पूछताछ के दौरान कौशल किशोर ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ है। पुलिस अपना काम करेगी वहीं अपने बेटे की मौजूदगी को लेकर उन्होने जानकारी दी कि मौके पर उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं था।वहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Follow Us On: