Amazon Manager Murder Case
अमेजन के मैनेजर(Amazon Manager Murder Case) का कत्ल करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है। नाम- बदनाम, पता- कब्रिस्तान, उम्र- जीने की, शौक- मरने का हम किसी फिल्म के डायलॉग की बात नहीं कर रहे बल्कि यह एक गैंगस्टर के इंस्टा बायो में लगा हुआ है।
अमेजन मैनेजर की हत्या का आरोपी गिरफतार
दरअसल दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक गैंगस्टर ने अमेजन के मैनेजर की हत्या कर दी जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। इस आरोपी की पहचान मोहम्मद समीर उर्फ माया बताई जा रही है। हालांकि आरोपी का नाम समीर ही है लेकिन अकसर लोग इसे माया के नाम से ही जाना करते है। गैंगस्टर के इस नाम के पीछे भी एक कहानी छिपी हुई है।
गैंगस्टर बन ने का सपना देखता था आरोपी
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के दौरान इस बात का पता लगाया की आखिर आरोपी का नाम क्या है। इस दौरान पुलिस को समीर ऊर्फ माया की इंस्टा प्रोफाइल मिली तो सभी हैरान होगए सिर्फ 18 साल की उम्र में ही समीर गैंगस्टर बन ने का सपना देखता था। बताया जा रहा है की कुछ समय पहले एक फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला’ में एक किरदार का नाम माया था उस किरदार ने मूवी में गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। जिसके चलते उसी किरदार से प्रभावित होकर गैंगस्टर बन ने की इच्छा रखता था।
G-20 Summit दिल्ली में फैली लॉकडाउन लगने की अफवाह, यह है असली सच
पहले से ही मामले है दर्ज
आपको बता दें की इस 18 वर्षीय लड़के की उम्र पर न जाते हुए इसकी कहानी पर गौर किया जाए तो काफी खतरनाक साबित होता है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के 10 मामले दर्ज साथ ही इसके साथ इस काम को करने के लिए इसी की गैंग में 15 लोग और शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार माया की देख रेख करने वाला कोई नहीं है। कुछ साल पहले ही उसके माता पिता का देहांत होगया था।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09