Whatsapp Update:
काफी समय से व्हाट्सएप( Whatsapp Update) पर लोगों द्वारा एक फीचर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जिसे कंपनी ने आखिरकार ऐप में लॉन्च कर पेश कर ही दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए यह फीचर किसी शानदार सुविधा से कम नहीं होने वाला है। हम बात कर रहे है ऐप में लॉन्च हुए HD फोटोज वाले फीचर की इस फीचर के बारे में काफी समय से चर्चाएं सुन ने को मिल रही थी। जिसे आखिरकार ऐप में लॉन्च कर ही दिया है। आइए जानते है की कैसे आप अपने फोन में इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
HD में भेज पाएंगे वीडियो
व्हाट्सएप पर कई बार फोटोज और वीडियो को भेजने का सिलसिला चलता तो है लेकिन पूरा नहीं हो पाता मसलन हम सभी सामने वाले व्यक्ति को इसी दर से इमेज नहीं भेजते क्योंकि फोटो या फिर वीडियो की क्वालिटी बिगड़ जायेगी लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला क्योंकि कंपनी ने हाल ही में ऐप में एक ऐसा फीचर पेश किया है। जिसकी मदद से आप सभी HD में फोटोज भेजने का लुत्फ उठा सकते है।
यह भी पढ़िए: Honor 90 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, जानें कीमत के साथ खूबियां
वहीं अब तक यह फीचर सिर्फ फोटोज के लिए कंपनी की ओर से सीमित था लेकिन अब कंपनी ने इसमें वृद्धि करते हुए वीडियो के लिए भी शानदार फीचर को पेश कर दिया है। यानी फोटोज के साथ साथ अब आप एचडी में वीडियो भेजने का लुत्फ उठा सकते हैं।
पहले से मौजूद
हालांकि इस फीचर का लुत्फ पहले से ही कई यूजर्स द्वारा उठाया जा रहा है। लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ अपडेट को पेश किया है। अब इसमें अपडेट देते हुए क्वालिटी में बदलाव किया गया है। इससे पहले यूजर्स वीडियो SD (480p) रिज़ॉल्यूशन के साथ वीडियो शेयर करते थे, लेकिन अब एचडी क्वालिटी के साथ वीडियो शेयर कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया से भेज पाएंगे HD फोटोज
एचडी में फोटोज भेजने के लिए आप सभी को
- सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
- इसके बाद उस चैट को ओपन करें जिसे वीडियो भेजना चाहते हैं।
- चैट में आपको वीडियो सेंड का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
- यहां पर आपको वीडियो को अलग-अलग क्वालिटी में सेंड करने की सुविधा मिलेगी।
- इनमें एक ऑप्शन एचडी क्वालिटी में वीडियो को सेंड करने का होगा।
- आप इस ऑप्शन को चुनकर वीडियो को एचडी क्वालिटी में भेज सकते हैं।
यह यूजर्स कर पायेंगे फीचर का इस्तेमाल
एंड्रॉयड और आईओएस दोनो ही यूजर्स इस फीचर का काफी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे कंपनी ने दोनो यूजर्स के लिए फीचर को पेश किया है। ऐसे में अगर आप कोई सा भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करे है तो आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook:https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL