Maharashtra में चल रही सियासत की सुगबुगाहट से हर कोई इस असमंजस में पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, की आखिर पार्टी में क्या कुछ चल रहा है। हम बात कर रहे है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार की पार्टी में को कुछ भी चल रहा है। उसने सभी को असमंजस में डाल दिया है।
भाजपा के साथ होंगे शामिल?
NCP के प्रमुख शरद पवार को भाजपा में शामिल होने का ऑफर आया हैं। आपको बता दें की बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. हम वो फैसले लेने जा रहे हैं जो पिछले नौ साल में नहीं लिए गए.” केंद्र सरकार के इस काम को देखकर शरद पवार जल्द ही अपनी राय और राय बदल देंगे. उसके बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले अजित पवार की तरह मोदी के नेतृत्व में मदद करेंगे। वहीं पार्टी प्रमुख को मिले इस ऑफर की वजह से सियासत गरमा गई है। आपको बता दें की बीते कुछ दिन पहले ही अपने भतीजे अजीत पवार से मुलाकात के बाद कई कयास लगाए जा रहे है की भाजपा की ओर से शरद पवार को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग के अध्यक्ष पद का ऑफर दिया है। हालांकि चुनाव की तारीख पार्टियों के लिए काफी नजदीक है। ऐसे में इसी बात पर कयास लगाए जा रहे है की आखिर चाचा शरद किस पार्टी का दामन थामते है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A या फिर भाजपा का?
अजीत पार्टी के नेता है
एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने इस बात का दावा किया था की अजित पवार एनसीपी के ही नेता है। उन्होंने कहा कि अजित ने केवल अलग कदम उठाया है, लेकिन वो एनसीपी के ही नेता हैं। उनके इसी बयान को शरद पवार ने भी दोहराया लेकिन इन सभी ऑफर और पार्टी के बयान के बाद यह समझ पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है की आखिर पार्टी का अगला कदम क्या होने वाला है।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL