Amar Mani Tripathi Release
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और चर्चित कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड(.Madhumita Shukla Murder Case) में सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई का मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई पर रोक के फैसले को इंकार कर दिया है। बता दें की ना सिर्फ कोर्ट ने इस मामले ( Madhumita Shukla Murder Case) में रिहाई पर रोक लगाने का फैसला लिया है बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं अब इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 8 हफ्ते बाद करने का तय किया है।
सरकार ने दिया था रिहाई का आदेश
बता दें की कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या में जेल में सजा काट रहे पति पत्नी को रिहा करने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया था। दोनो पति पत्नी गोरखुपर की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। वहीं सरकार के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई पर रोक की अर्जी लगाई।
इस कारण हुई सजा माफ
20 साल से जैल की सजा काट रहे अपराधियों को आज अचानक जेल से रिहा करने का सवाल सभी के मन में उठता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन आपको बता दें की जेल में दोनो पति पत्नी के अच्छे आचरण के कारण दोनो की बाकी बची हुई सजा को माफ कर दिया गया है।
Follow Us on:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL