WFI Membership Suspended
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी है (WFI Membership Suspended)। इसके पीछे भारतीय कुश्ती महासंघ में चुनाव न होने की वजह बताई जा रही है। वहीं आपको बता दें कि भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़िए: Youtube update: अब youtube पर गाना ढूंढना हुआ और भी आसान, जानें कैसे
चुनाव ना होने के कारण सदस्यता निलंबित
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने में असफल रहने पर डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है। अब इस मामले में जल्द ही आधिकारीक तौर पर सूचना जारी कर दी जाएगी इसी साल होने वाले कुश्ती संघ के चुनाव को ना करवाने की वजह साल की शुरुआत में हुए बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के खिलाफ आंदलोन बताया जा रहा है।नियम के मुताबिक इन चुनावों को जून 2023 तक हो जाना चाहिए था. हालांकि फरवरी से ही बृजभूषण सिंह शरण को कुश्ती संघ से दूर कर दिया गया था और मई में उनका कार्यकाल भी खत्म हो गया था लेकिन फिर कई राज्य इकाइयों ने इन चुनावों को लेकर अदालत का रुख कर लिया था।
पहले दी थी जानकारी
इस मामले में मई महीने के दौरान UWW ने जंतर मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बाकी पहलवानों को हिरासत में डालने की निंदा की थी। इसी दौरान उन्होने भारतीय फेडरेशन को निलंबित करने के बारें में सूचित करते हुए कहा था कि 45 दिनों की तय समय सीमा का सम्मान किया जाना चाहिए इसके अंत्राल चुनाव ना होने पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को निलंबित कर दिया जाएगा हालांकि इस जानकारी स खिलाड़ियों को काफी बड़ा झटका लगा है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27