Loksabha Eelection 2024
लोकसभा चुनाव (Loksabha Eelection 2024) में जीत के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी जीत के लिए उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के तहत काम करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। दरअसल पार्टी प्रमुख मायावती ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का एलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी एकला चलो की रणनीति अपनाने वाली है। इसी के साथ पार्टी ने इस बात का भी तय किया है कि किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने वाली है। एक ओर मायावती ने गठबंधन से दरकिनार कर दिया है, तो दूसरी ओर बीजेपी भी जीत के लिए अपनी तैयारियों को तेज करती हुई नजर आ रही है।
लाभ के बजाय पहुंचता है नुकसान
आपको बता दें कि हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रें में मायावती ने जिक्र करते हुए इस बात का दावा किया कि “बसपा को यूपी में गठबंधन करके लाभ के बजाय नुकसान ज्यादा उठाना पड़ा है. क्योंकि बसपा का वोट स्पष्ट तौर पर गठबंधन वाली दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है किंतु दूसरी पार्टियां अपना वोट बीएसपी उम्मीदवारों को ट्रांसफर कराने की न सही नीयत रखती हैं और न ही क्षमता. जिससे अन्ततः पार्टी के लोगों का मनोबल प्रभावित होता हालांकि इस से पहले कई बार पार्टी ने एकला चलो रणनीति का जिक्र किया है। और अपने उसी नीति पर पार्टी अडीग नजर आ रही है।
पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश जारी
इसी के साथ मायावती ने बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया है. इसके साथी ही उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के चयन में खास सावधानी बरती जाए। आपको बता दें कि इस बार बसपा ने ना सिर्फ लोकसभा बल्कि इसी साल होने वाले विधानसभा में भी लड़ने का तय किया है। इस चुनाव में भी पार्टी इसी नीति के साथ मैदान में लड़ने वाली है।
follow us on:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27