Telangana Elections:
BRS नेता और तेलंगाना के पूर्व उप-मुख्यमंत्री थातिकोंडा राजैया विधानसभा चुनाव (Telangana Elections) को लेकर रो पड़े। कुछ ही समय में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद रो पड़े। बता दें की थातिकोंडा राजैया घनपुर स्टेशन विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे। वहीं पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया जिसके कारण वह रो पड़े।
बता दें 21 अगस्त को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई जिसमे थातिकोंडा राजैया का नाम नहीं शामिल था। हालांकि विधानसभा चुनाव की तारीख फिलहाल तय नहीं की है।
यह पढ़िए: ITELA60s कम कीमत और शानदार फीचर्स से लैस, जानें कितनी होगी कीमत
इस वजह से नहीं मिली टिकट
बता दें टिकट ना मिलने की वजह उनकी ही पार्टी की गांव की एक सरपंच के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप है। वहीं अब इसी आरोप के चलते पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया हैं। वहीं उनके रोने का वीडियो भी सामने आया है।
यह होगी आगामी चुनाव की नीति?
आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री केसीआर ने 95 सीटों में से 105 सीट जीतने की बड़ी बात कह डाली है। वहीं जारी हुई लिस्ट के ही मुताबिक केसीआर ने कामारेड्डी से चुनाव लड़ने का तय किया है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=wxbBP7VNa7VA7ivJuO12fA&s=09