Bihar में हुई हिंसा
बीते दिन सोमवार को नागपंचमी के दिन महावीरी जुलूस निकाली गई इस दौरान दो पक्षों के बीच Bihar में झड़प देखने को मिली दरअसल बिहार Bihar के बगहा और मोतिहारी में तीन जगहों पर दो पक्षों में टकराव हुआ. बगहा में जुलूस पर पथराव के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए. इसके बाद खूब तोड़फोड़ और आगजनी हुई
हिंसा में कई लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि इस हिंसा में अब तक कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। चार पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़िए: Seema Haider के बाद अब सनिया अख्तर का नाम आया सामने, बांग्लादेश से आई सानिया अख्तर
12 लोग हुए जख्मी
आपको बता दें की अब तक इस हादसे में 12 लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आ रही है। स्तिथि को देखते हुए दुकानों के शटर गिरा दिए गए। मौजूदा माहौल में काफी सन्नाटा पसर गया था। हालांकि फिलहाल मामला नियंत्रण में है। लेकिनन तक इस मामले में 12 लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आ रहीं है।
क्यों हुई बिहार में हिंसा
आपको बता दें की यह हिंसा की जानकारी तब सामने आई जब महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से महावीरी जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि रतनमाला में दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके कारण माहोल में काफी हलचल मचना शुरू हो गई साथ ही एक दूसरे पर पथराव भी होना शुरू होगया
इतना ही नहीं इस झड़प में आगजनी की भी खबर सामने आ रही है। जहां कई दुकानों में तोड़ फोड़ भी की गई है। पथराव के बाद बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक आवागमन बंद रहा। हालांकि 7 बजे के बाद से ही आवागमन एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। वहीं स्तिथि को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने भरी मात्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया है।
Follow us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=nJngJsDdMPI8uASoHE6bQA&s=09