Viral Video On social media
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की इस वीडियो में सीमा हैदर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को रखी भेजी है। वह चाहती है की सभी नेता उसकी रखी स्वीकार कर अपनी कलाई पर रक्षाबंधन वाले दिन बांधे।
यहां पड़े: Gadar 2 Movie: इंतजार हुआ खत्म जल्द होगी इस ओटीटी प्लेटफार्म पर गदर 2 रिलीज
इस से पहले मनाया था यह त्योहार
बता दें की इस से पहले सीमा हैदर (Seema Haider) ने सोशल मीडिया पर नाग पंचमी का और तीज का त्योहार मनाते हुए नजर आई थी। अब इसके बाद रक्षा बंधन की तैयारी में जुटे होने की तैयारी की जानकारी सामने आ रही है।
वीडियो में कही यह बात
इस वीडियो में डाक की पर्ची दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्याथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत मेरे भाई है। मैंने उन्हें राखी भेजी है. मैं चाहती हूं कि वो मुझे अपनी छोटी बहन समझ कर मेरी राखी स्वीकार करें और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उसे अपनी कलाई पर बांधें।
अपने वकील को भी भेजी राखी
ना सिर्फ देश के पीएम और बड़े बड़े नेताओं को रखी भेजी हैं। वहीं सीमा ने अपने वकील को भी रखी भेज कहा की मैंने वकील एपी सिंह को भी राखी बांधनी है. वो मेरे बड़े भाई के समान हैं. मैं उनकी दिल से इज्जत करती हूं। अब तक सीमा कई मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस से पहले स्वतंत्रता दिवस पर भी सीमा का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमे वह तिरंगा फहराते हुए नजर आ रही हैं।
Follow Us On:
Twitter:https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=8KStIuoKpzz0hWz1LRzopg&s=09