Pulses Price Hike
अब तक आम इंसान को सब्जियों और मसालों के अधिक दामों ने तंग कर रखा था। वहीं अब ना सिर्फ सब्जियों के कारण लोगों की रोजाना जरुरतों में से एक दाल के बढ़ते हुए दामों ने उन्हें सता रखा है। बता दें कि कुछ समय से लोगों को दाल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली Pulses Price Hike जिसके बाद से ही आम जन लोगों को इस महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस बात की जानकारी सामने आ रही है, कि कुछ समय में दालों के दाम और भी अधिक होने वाली है।
इस कारण बड़ेंगे दालों के दाम
आप भी दालों के बड़ते हुए दालों के दाम का कारण जान ने की इच्छुक होंगे तो बता दें कि इस साल अधिक बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन इस राहत का असर आम जन की जेब पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। बारिश के कारण इस साल दलहन की खेती प्रभावित हुई है।वहीं आपको बता देंं कि बाजार के जानकारों के मुताबिक तुर दाल और मूंग दाल के दामों में जुलाई में 34.1 फीसदी और 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें अभी और बढ़ोतरी की आशंका है। दरअसल दालों की बोई गई क्षेत्र का क्षेत्रफल पिछले साल से 9.2 फीसदी कम रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़िए: Vivo V29e किफायती कीमत में लॉन्च होगा कंपनी का शानदार स्मार्टफोन, इन खूबियों से लैस
इन दालों के बढ़े दाम
वहीं बता दें कि इस साल दाल के दाम में खासकर तुअर के दाम में अब तक 18 से 20 फीसदी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में बड़ती हुई महंगाई का असर सीधे आमजनता की जेब पर पढ़ने वाला है। हालांकि अभी लोगों को टमाटर के बढ़ते हुए दामों से राहत देखने को मिली ही थी, कि अब इसके बाद लोगों को दालों के बढ़ते हुए दामों ने एक बार फिर टेंशन के घेरे में डाल दिया है। कुछ ही समय में मंहगाई के साथ प्याज के बड़ते दाम में भी लोगों को परेशान कर सकते है।
Follow us on ‘
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27