Seema Haider Movie:
इन दिनों पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई (Seema Haider) के चर्चे हर ओर सुनाई दे रहे हैं। वहीं अब सीमा हैदर पर बन ने जा रही फिल्म के पोस्टर का पहला लुक सामने आया है।
ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी ने पोस्टर को साझा करते हुए आने वाले गाने की भी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया की फिल्म का पहला सॉन्ग कब रिलीज होने वाला है।
पोस्टर में दिखी सीमा हैदर
इस पोस्टर में निर्माताओं ने तीन लुक को फिल्म को दिखाने की कोशिश करी है। उन्पर बनी यह फिल्म कराची टू नोएडा जल्द ही आप सभी को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। हालांकि निर्माताओं फिलहाल फिल्म रिलीज को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं करी है। लेकिन पोस्टर के साथ मूवी के थीम सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी फिल्म मेकर्स ने दे दी है।
यह भी पढ़िए: Delhi Assembly Session: ‘मणिपुर कोई मायने नहीं रखता है’ बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान
पोस्टर में दिखे तीन किरदार
पहले पोस्टर के लुक में सीमा हैदर के तीन किरदार सिखाइंद रहे हैं। पहले किरदार में सीमा बुर्के में नजर आती है, दूसरे में अपने बालों को खुला रख उदास चेहरा उनका दिखाई दे रहा है। और तीसरे और आखिरी किरदार में सीमा साड़ी के पल्लू को अपने सिर पर रखा है और बिंदी भी लगाई है।
पहले गाने का नाम
जैसा की पोस्टर में देखा जा सकता है की फिल्म के पहले गाने का नाम होने वाला है, चल पड़े है हम। ट्वीट में डायरेक्टर से लेकर के फिल्म के प्रोड्यूसर के बारे में अमित जानी ने जानकारी दी है। बता दें की लोगों को सीमा हैदर की इस फिल्म को देखने का काफी बेसब्री से इंतजार है। देखना यह होगा कि रिलीज होते ही फिल्म कैसा प्रदर्शन करने वाली है।
