सोशल मीडिया पर राजस्थान से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार चालक ने महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश की वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि कार चालक महिला को घसीटता हुआ कई मीटर दूर तक ले जाता है। कार चालक का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बता दें कि इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। सीसीटीवी में कई लोग महिला की जान बचाने का भी प्रयास करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन कार चालक अपनी कार को रोकने से पीछे नहीं हटा कई मीटर दूर तक चालक ने अपनी कार को चलाते हुए महिला को घसीटते हुए ले गया हालांकि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विष्णु खत्री ने बताया कि मीडिया रिपोटर्स के जरिए उन्हें इस घटना की जानकारी मिली हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने इस बात की जानकारी प्राप्त करी कि राजस्थान के हनुमानगण का पूरा मामला है। वहीं अब तक महिला और कार चालक की जानकारी के बारें में पुलिस ने आधिकारीक तौर पर जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल इन दोनो की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ FIR को दर्ज करते हुए आगे की जांच की कार्यवाही शुरु कर दी है।