Delhi News
दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र का आज दूसरा दिन था। इस दौरान संसद में (Manipur Violence) पर चर्चा शुरू होते ही अचानक ‘मोदी तेरे राज में, ‘मणिपुर जल गया आग में’ के नारे लगा शुरू होना शुरू होगए।
भाजपा और आप पार्टी में हुआ विवाद
सदन में चल रही कार्रवाई के दौरान आप आदमी पार्टी और भाजपा के विधायकों के बीच जमकर नारेबाजी होते दिखी साथ ही इस हिंसा को लेकर जमकर हंगामा मचना शुरू होगया है।
दुर्गेश पाठक ने कही बात
आप पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक ने मणिपुर हिंसा पर चल रहे विवाद पर चर्चा शुरू की थी। इस दौरान विधायक दुर्गेश ने कहा की आप मणिपुर पर भी संसद में चर्चा नहीं करते. यहां विधानसभा में भी चर्चा नहीं करने देते हैं, तो चर्चा कहां की जाएं. आप कहते हैं कि मणिपुर कोई विषय नहीं है।
केजरीवाल मणिपुर पर देंगे बयान
बता दें आज शाम 4 बजे सदन में दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के पहुंचने की सूचना दी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री मणिपुर हिंसा पर बात करते हुए सांसद को संबोधित करने वाले हैं।