नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने से पक्ष और विपक्ष में विवाद छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि मेमोरियल के नाम बदलने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने अपने इस बयान में कहा कि नेहरूजी की पहचान उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके कर्म के कारण है। केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी कर दिया है। पीएम ने आधिकारीक तौर पर नाम बदलने की जानकारी दी है।
राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस की ओर से यह कहा गया कि कि लगातार हमले के बावजूद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी और वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। काफी समय के बाद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर अपने प्रतिक्रिया सामने रखी है।
जयराम शंकर ने करी टिप्पणी
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है – “आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को नया नाम मिल गया है. विश्व प्रसिद्ध नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) अब प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) बन गया है.प्रधानमंत्री मोदी भय, हीन भावना और असुरक्षा से भरे नज़र आते हैं, विशेष रूप से तब, जब बात हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री की आती है.”