ट्विटर X में कई सारे बदलाव अब तक हम सभी को देखने को मिल चुके है। ऐसे में एक ओर बदलाव लोगों को देखने को मिला है। लेकिन अब तक कंपनी ने इस बात की पुष्टि आधिकारीक तौर पर नहीं की है, कि इस अपडेट को कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए पेश किया है या नहीं। ऐसा इसलिए कह रहे है क्यूंकी इस अपडेट को अभी कुछ ही यूजर्स द्वारा ही देखा गया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाए।
क्या है ट्विटर X का नया अपडेट आपको बता दें कि कुछ यूजर्स को अकाउंट लॉग आउट करने के बाद पोस्ट टॉप ज्यादा लाइक वाली टॉप पर दिखाई देती है। हालांकि अब तक ऐप के एल्गोरिदम के हिसाब से आपको सबसे ऊपर लेटेस्ट पोस्ट दिखाई देती है। यानी वो पोस्ट सबसे पहले आपको दिखाई देती है, जो यूजर्स ने हाल ही में पोस्ट की है या फिर अपलोड की है। लेकिन कुछ यजर्स के साथ अब ऐसा नहीं हो रहा है।
दरअसल अब अगर आप ऐप को लॉग आउट कर के लॉग इन कर लेते है,तो आपको पोस्ट क्रोनोलॉजिकल आर्डर के बजाय ‘मोस्ट लाईकड’ के आधार पर दिखेंगी यानि आपकी प्रोफाइल में वो पोस्ट सबसे पहले दिखाई देगी जिसपर आपको सबसे अधिक लाइक मिले होंगे ऐसे में आपके पास काफी पुरानी पोस्ट दिखाई दती है। हालांकि कुछेक यूजर्स को यह अपडेट काफी अजीब लगता हुआ नजर आ रहा है।
अपडेट का क्या है कारण
कंपनी ने इस अपडेट के ऊपर आधिकारीक तौर पर कुछ भी साझा नहीं किया है। कंपनी इससे यूजर्स को साइन-अप करने के लिए मजबूर करें क्योकि उन्हें सबसे लोकप्रिय पोस्ट टॉप पर दिखेगी। बता दें कि जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों गई है, तब से ऐप काफी सुर्खियों में नजर आ रहा है।