Seema haider पिछले कुछ महीनो से हम सभी को सीमा हैदर के बारे में सोशल मीडिया के जरिए काफी कुछ सुन ने को मिल चुका है। सोशल मीडिया के किसी भी कोने में से इन दोनो की चर्चाएं सुन ने को मिल ही जाती है। अब इस कहानी में एक नया मोड़ सामने आया है। जहां सचिन को लप्पू सा सचिन कहने वाली महिला के खिलाफ सीमा हैदर ने कनोनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
वायरल हुई यह वीडियो
आप सभी को वो वीडियो तो याद ही होगा जिसमे एक महिला सचिन के खिलाफ बोलती हुई नजर आती है। उनका कहना था की लप्पु सा सचिन है, झींगुर सा’ वो दिखता है। जिसके बाद से ही उनके इसी बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। आज सीमा के साथ-साथ इन महिला मिथिलेश भाटी की भी चर्चा सोशल मीडिया पर कुछ काम नहीं। लेकिन अब उनके इसी बयान पर सीमा की ओर से कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। जिसपर अब मिथिलेश भाटी ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।
गांव में ऐसी भाषा का होता है इस्तेमाल
आपको बता दें की मिथिलेश भाटी का सचिन को लेकर बयान काफी ज्यादा वायरल हुआ था। वहीं कार्यवाही की बात पर महिला ने कहा की मैने किसी का भी अपमान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुझे भी कई लोग ‘लप्पी सा’ कहते हैं, लेकिन मैं बुरा नहीं मानती और जो मैंने कहा है, वो किसी के अपमान के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता। अपनी बात में उन्होंने आगे कहा की इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अक्सर गांव में होता रहता है। जिसे देखते हुए उनका ऐसा मान ना है की उन्होंने किसी का भी अपमान नहीं किया है। इन दोनो के इसी बयान को लेकर एक बार फिर दोनो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।