UP Mathura News In Hindi
बीते दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा बांके बिहारी मंदिर के पास हुए बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में हुई 5 लोगों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है।
मथुरा में हुआ हादसा
बताया जा रहा है की यहां के दुसायत मोहल्ले में तीन मंजिला पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से 12 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 5 लोगों के मौत की भी जानकारी सामने आई।
इस कारण हुआ हादसा
आपको बता दें की तेज़ बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरा। हालांकि घायल लोगों को वृंदावन (Vrindavan) के सौ शैया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस बड़े हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, “जनपद मथुरा में पुराना भवन गिरने की दुःखद दुर्घटना में हुई जनहानि के प्रति मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.” इसके अलावा सीएम योगी की तरफ से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तत्काल दिए जाने के आदेश दिए गए हैं।