MP news मध्य प्रदेश इंदौर में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में जमकर बवाल होने की जानकारी सामने आई। इस बवाल में आपसी लड़ाई में लोगों ने बाइक तोड़ी, एक दूसरे के ऊपर पेट्रोल बम भी फेंके मामला काफी ज्यादा बड़ा जिसके बाद से मौके पर दहशत का माहोल बन ना शुरू होगया
क्या है पूरा मामला
इस मामले में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकलने का तय किया गया था। इस यात्रा की अनुमति प्रशासन से पहले ही ली जा चुकी थी। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान युवा मोर्चा की भी तिरंगा यात्रा का आयोजन था। वहीं युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा से कुछ युवक मुस्लिम समुदाय की यात्रा में घुस कर धार्मिक नारेबाजी करना शुरु कर दी। जिसे देख लोग भड़क उठे और दोनो समुदायों के बीच जमकर नारेबाजी होने लगी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। लेकिन मामले ने इस कदर तूल पकड़ता शुरू किया की कुछ लोगों द्वारा बाइक को तोड़ा जा रहा था। साथ ही दुकानों के सामने लाठियां फटकारना शुरू कर दिया।
मुस्लिम लोगों ने की शिकायत दर्ज
इस मामले में बताया जा रहा है की मुस्लिम लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने दोनों पक्षों को राजीनामे के लिए तैयार किया, लेकिन 2 घंटे तक कोतवाली में हंगामा जारी रहा. कोतवाली पुलिस पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन लेकर कार्यवाही की बात कही है।
