विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मायावती ?
देश के अलग- अलग राज्यों में आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियों के बीच चुनाव जीतने का तनाव काफी अधिक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच सियासत के गलियारों से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें की बीएसपी प्रमुख मायावती इन तीनों राज्यों में अपनी पकड़ बनाने में जुट चुकी है। यानी तीनों ही राज्यों में आगामी चुनाव लड़ने की तैयार मायावती ने कर ली है। इस संबंध में उनकी और से एक बड़ा ऐलान किया गया है।
मायावती ने किया ट्वीट
आपको बता दें की बसपा प्रमुख मायावती ने 14 अगस्त को ऐलान कर दिया कि वह साल 2023 के अंत तक होने वाले इन तीनों राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में बीएसपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बता दें की बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर से आधिकारिक तौर पर की है।
ट्वीट कर किया ऐलान
बीएसपी इन तीनों राज्यों में बीजेपी व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं. पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेगी वहीं इस ऐलान के बाद भी ऐसा कहा जा रहा है की मायावती अपने एकला चलो रणनीति के साथ आगामी चुनाव लड़ने वाली हैं।