Independence Day 2023
इस 15 अगस्त देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसी दौरान पूरा देश पीएम मोदी के संबोधन का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे है। आज के इस अवसर पर आपको बता दे की लाल किले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
कई माइनो में खास होगा पीएम का संबोधन
देश को संबोधित करते समय इस दौरान कहा जा रहा है। पीएम अपनी सरकार की रिपोर्ट कार्ड के साथ साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दे सकते है।
हर घर तिरंगा अभियान
13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पीएम मोदी ने पूरे भारत देश में हर घर तिरंगे का आयोजन किया है। इसी अभियान के तहत लोगों ने अपने घरों में तो कुछ ने सोशल मीडिया अकाउंट की फोटो को बदली है।
पीएम मोदी ने कहा था कि हर भारतीय का तिरंगे के साथ भावनात्मक रिश्ता है. यह हमें मेहनत करने और राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लें।
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पीएम द्वारा आमंत्रित इस कोहोत्सव में काफी लोग हिस्सा लेने वाले है। ऐसे में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। लाल किले के आसपास के रास्ते सुबह चार बजे से 10 बजे तक के लिए बंद किए गए हैं। सिर्फ ऑथराइज्ड वाहनों को ही इन रास्तों पर मंजूरी दी जाएगी।
इन रास्तों पर आवाजाही होगी बंद
आपको बता दें की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी हुई इस एडवाइजरी में कई रास्तों पर आवाजाही बंद रखने की बात की गई हैं। उनमें एसपी मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, चांदनी चौक रोड, सुभाष मार्ग, राजघाट से लेकर आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईपी फ्लाईओवर का नाम शामिल है।