Independence Day 2023: देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया इस दौरान उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कालखंड में जो हम कदम उठाएंगे, आने वाले एक हजार साल का देश का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरित होने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से एक मजबूत सरकार बनाने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अपने कार्यों की जानकारी देते हुए। भविष्य में आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। इसी के साथ इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी सीधे निशाना साधते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार, और तुष्टिकरण के बारे में बात की।
पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान पीएम ने विपक्ष पर तीखा वार कर डाला है। वहीं अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार ने देश को दीमक की तरह नोंच लिया है लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा परिवारवाद पर चर्चा को लेकर कहा की इसने देश को जिस तरह से जकड़ रखा है, लोगों का हक छीना है. उन्होंने कहा कि तीसरी बुराई तुष्टिकरण है जिसने देश के मूलभूत चिंतन को नुकसान पहुंचाया है.हमें इन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।
मणिपुर हिंसा पर हुई बात
बीते कुछ महीनों से मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलेवार होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पीएम ने 15 अगस्त के दिन मणिपुर हिंसा पर भी चर्चा करते हुए कहा पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।
देशवासियों को दिया संदेश
अपने भाषण के दौरान पीएम ने देश को संदेश देते हुए कहा की नए वर्ल्ड ऑर्डर में देश की निरयानक भूमिका रहेगी इसके लिए भी भारत तैयार है।पीएम मोदी ने महर्षि अरविंदो और दयानंद सरस्वती के साथ ही रानी दुर्गावती और मीराबाई का भी जिक्र किया।