Independence Day Offers 2023:
VI कंपनी की ओर से अपने यूजर्स को शानदार ऑफर पेश किया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ इच्छुक ग्राहक 18 अगस्त तक उठा सकते है। ऐसे में अर आप भी VI यूजर्स है तो आज ही रिचार्च कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।
कई प्लान पर दिए जा रहे डिस्काउंट
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से अपने ग्राहको को कई रिचार्ज पर शानदार ऑफर पेश किए जा रहे है। हालांकि ऑफर 199 रुपये से अधिक कीमत वाले प्लान पर पेश किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से 199 रुपये से अधिक कीमत वाले रिचार्ज प्लान पर 50जीबी का मुफ्त डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा वीआई की ओर से 50 रुपये वाले प्लान, 75 रुपये वाले प्लान, 1449 रुपये वाले प्लान और 3099 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर छूट दी जा रही है।
ऐप पर ऑफर्स मौजूद
इस शानदार ऑफर का लाभ ग्राहक VI ऐप पर उठा सकते है। कपनी की ओर से रनिंग स्पिन व्हील ऑप्शन दिया जाएगा, जो हर 1 घंटे लकी ड्रॉ हासिल करने का अवसर देगा। इसके बाद विजेता को वीआई का 3099 रुपये वाला सालाना प्लान कंप्लीमेंटरी रूप में हासिल हो सकेगा। यदि आप इस प्लान जीत ते है, तो आपको बता दें कि इस से आपको काफी लाभ मिलने वाला है।
दरअसल एक साल की वैधता के साथ ग्राहक इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते है। इसी के साथ इसमें मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र किया जाए तो आपको बता दें कि थ SonyLiv और अन्य सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन 1GB और 2GB बेनिफिट मिलने वाला है।