Tomato Price Hike
टमाटर को लेकर राजनीति और उसे लेकर के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई ने लोगों के स्वाद में बदलाव करना शुरु कर दिया है। बीते कुछ दिन पहले सब्जी वाले के पास स्कियोरिटी गार्ड वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस संबंध में एक वीडियो और सामने आया है। जिसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से आधिकारीक तौर पर सांझा किया है।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर कही ये बात
बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर लिखा कि सुना है एक टमाटर बेचनेवाले ने अपना नाम ‘टुनार’ रख लिया है, उसका कहना है कि जब महँगा सोना बेचनेवाला ‘सुनार’ कहलाता है तो हम टमाटर बेचनेवाले ‘टुनार’ क्यों नहीं कहला सकते… वैसे भी हम अब टमाटर के दाम तोले में बताने लगे हैं, जिससे ग्राहक बेहोश न हो ‘टुनार’ का ये भी कहना है कि टमाटर के लिए हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक सर्राफ़ा मार्केट की तरह ‘टर्राफ़ा’ मार्केट भी बनना चाहिए।
आईफोन और घर के कागज के बदले मांगे टमाटर
इस वीडियो में ग्राहक अपने घर के कागज देकर टमाटर खरीदी करने की कोशिश करते है। इतना ही नहीं एक ग्राहक तो अपना आईफोन देकर के टमाटर खरीदी करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन आईफोन वाले ग्राहक को टमाटर वाला वहां स भगा देता है।