Haryana News 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टियों में जोरो शोरों से दिखाई दे रही है। वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है। जिसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस में आपसी रार देखने को मिल रहा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला के इस बयान ने एक बार फिर सियासच भरे माहौल में हलचल पैदा कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है। जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।
बीजेपी को वोट देने वाले लोग राक्षस है
दरअसल जनता को संबोधित करने के दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ऐसा बयान दिया जिसमें उनका कहना है कि नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो। सुरजेवाला ने इसके बाद कहा कि भाजपा और जनता जननायक पार्टी के लोग ‘राक्षस’ हैं और जो लोग भाजपा को अपना वोट देते हैं, ऐसे लोग ‘राक्षस’ हैं। आज मैं महाभारत की इस भूमि से ऐसे लोगों को श्राप देता हूं।
पार्टी में छिड़ा आपसी विवाद
वहीं कांग्रेस नेता सुरजेवाला के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। उनके इसी बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए, वे कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है।
अपनी बात में संबित पात्रा ने आगे कहा कि एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस समय सुरजेवाला का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग भाजपा के नेताओं द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिसके बाद से ही वीडियो के वायरल होने का सिलसिला जारी है। हालांकि फिलहाल कांग्रेस की ओर से अब तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया को नहीं देखा गया है।