Big Boss OTT 2 Winner
जिस पल का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था वो इंतजार अब खत्म हो चुका है। बिग बॉस OTT 2 के विनर का खिताब एल्विश यादव ने जीत डाला है। वहीं विनर बन ने के बाद एल्विश यादव को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की राशि भी दी जायेगी। 5 टॉप की लिस्ट में एल्विश ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसी के साथ बिग बॉस OTT 2 जीत कर उनके फैंस काफी खुश नजर आ राहे है।
16 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें की बीते 16 सालों में एल्विश यादव ने रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस से पहले किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट ने इस तरह जीत को हासिल किया है। एल्विश की आर्मी और उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
top 5 कंटेस्टेंट के नाम
बता दें कि शो को फैंस ने भरपूर प्यार दिया. शो में टीवी इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक एक्टर्स नजर आए. वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने भी कड़ी टक्कर दी. और इसी का नतीजा था कि शो के टॉप 5 में 3 इन्फ्लुएंसर्स एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ने जगह बनाई. वहीं एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट भी टॉप 5 में शामिल हुईं. फैंस ने शो को काफी पसंद किया. सभी ने अपनी-अपनी जर्नी को काफी एंजॉय किया.
इस शो में फलक नाज, अविनाश सचदेवा, आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, पुनीत कुमार, पलक पुरसवानी, आकांक्षा पुरी, जद हदीद जैसे स्टार्स नजर आए.