Asaduddin Owaisi
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली वाले सरकारी बंगले पर तोड़फोड़ की शिकायत की है। इसपर ओवेसी ने कहा कि कल शाम 5 बजे किसी ने ओवैसी के घर के दरवाजे का कांच तोड़ दिया वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और मौके से सुबूत इकठ्ठा किए है। वहीं पुलिस आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इसमें कोई सत्यता है या साजिश है? वहीं इस मामले में ओवेसी ने भाजपा सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। उनका कहना है कि यदि कोई भाजपा के बड़े नेता के साथ हुई होती तो आसमान सिर पर उठा लिया जाता है।
एक ओर बुलडोजर तो दूसरी ओर पथराव
बताया जा रहा कि जब ये हादसा हुआ तब ओवैसी अपने घर नहीं थे।फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन मौजूद है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में ओवेसी ने कहा कि ‘एक तरफ मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पथराव किया जा रहा है। मैं चार बार का सांसद हूं और हर कुछ दिन में मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते हैं. इसका असर देश पर अच्छा नहीं होगा. अगर ऐसी ही घटना बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ हुई होती तो हमें प्रतिक्रिया देखने को मिलती.’