Parliament Monsoon Session 2023:
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की मुसिबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं आज संसद में उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। साथ ही सदन में उनके इस आचरण को नंदनिय बताया है।
इतने समय तक रहेगा निलंबन जारी
अब उनके निलबंन को लेकर एक सवाल ये भी सामने आता है कि आखिर कितने समय तक राघव का निलंबन जारी रहेगा तो बता दें कि जब तक विशेषधिकार हनन की रिपोर्ट नहीं आती तब तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहने वाला है। वहीं पियूष गोयल ने इस मामले को काफी गंभीर बताया और कहा कि जिस तरह से बिना सदस्य की जानकारी के उनका नाम लिस्ट में डाल दिया गया है, वह बहुत ही गलत बात है।
राघव चड्ढा पर ये गंभीर आरोप
बता दें कि 5 सांसदों का उनपर आरोप है कि दिल्ली सेवा बिल में उनकी सहमति के बिना सिलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था। वहीं इस प्रस्ताव को राघव चड्ढा ने पेश किया था। जिस पर वह मुसिबतों में घिरते हुए नजर आ रहे है। इस बीच संजय सिंह के निंलबन को और भी बढ़ा दिया गया है।