Parliament Session 2023:
केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में तीन विधेयक को पेश किया बता दें इन तीनों बिल को पेश करने का मक्सद पीएम द्वारा लिए गए पांच प्रणों में से एक प्रण को पूरा करना है। इन तीनों बिल में क्या है किन प्रणों के बारें में अमित शाह ने बात की। इस बारें में विस्तार से हम आपको जानकारी देने आएं है।
ससंद में इन तीन बिल पर हुई चर्चा
बात करें इन तीन बिल की तो बता दें कि एक है इंडियन पीनल कोड, एक है क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, तीसरा है इंडियन एविडेंस कोड इन तीनों बिल को पेश कर पीएम ने चर्चा की है। इन्ही तीन बिल में कुछ बदलाव कर अमित शाह ने इसे लोकसभा में पेश किया है। वहीं विधेयक पेश करने के दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि अंग्रेजों के शासन के दौरान बनाए गए इन तीनों के हटने के बाद आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।ये तीनों कानून भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत हैं, जिनमें बदलाव किया जा रहा है।
भारतियों को मिलेगा लाभ
इन तीनों बिल को पेश कर अमित शाह ने कहा कि जो नए कानून बनेंगे इस से भारतीयों को भी कई लाभ और अधिकार मिलेंगे वहीं इन कानूनों में बदलाव करने पर अमित शाह ने कहा कि ये तीनों कानून अंग्रेजों के समय के हैं, इसलिए इसमें बदलाव करना जरूरी था। इसके तहत मॉब लिंचिंग करने वालों और देश से भागने वालों पर सख्ती होगी। यानी इस कानून का उद्देश्य यह नहीं है कि किसी भी व्यक्ति को दंड दिया जाए इसका उद्देश्य केवल लोगों को न्याय देना होगा