Delhi News
भारत की राजधानी दिल्ली में चांदनी चौक रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबर सामने आई है। ऐसे में अगर आप भी यहां रहते है या फिर अपने व्यवसाय हेतू आपका आवन-जावन होता है, ये जानकारी आपको काफी खुश कर देने वाली है। दरअसल चांदनी चौक में स्थित गांधी मैदान में मल्टी लेवल पार्किंग बिल्डिंग बनाई जा रही है। इस पार्किंग में 2300 कारों को पार्क करने की सुविधा को पेश किया जा रहा है।
PPP मॉडल के तहत बनाई जा रही पार्किंग
PPP यानी पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत ही इस मल्टी लेवल पार्किंग में 2300 कारों को पार्क करने की सुविधा को लोगों के लिए पेश किया जा रहा है। वहीं अगले महिने तक इस पार्किंग के कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि कार्य पूर्ण हो जाने से काफी लोगों के कार पार्क करने की समस्या दूर हो जाने वाली है। साथ ही यातायात सुगम होने में लोगों को राहत मिलेगी
काफी लोगों को करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
हालांकि फिलाहाल पार्किंग की समस्या ना होने पर सड़कों पर ही लोगों की गाड़ियां खड़ी हुई पाई जाती है। जिसके कारण दूसरे शहर से आ रहे लोगों को यहां से निकलने में जाम जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस मामले में राहत देते हुए नगर निगम मेयर ने इस मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा देने की जानकारी देते हुए लोगों की समस्या का जिक्र भी किया