Rahul Gandhi in Lok Sabha
बीते दिन 9 अगस्त संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण दिया वहीं संसद में राहुल गांधी के भाषण के बाद से ही काफी बवाल सभी को देखने को मिल रहा है। वहीं इस बवाल के बीच स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर संसद में महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का गंभीर आरोप लगा डाला जिसके बाद से ही एक बार फिर राहुल सुर्खियों में नजर आ रहे है।
बीजेपी पार्टी कर रही है प्रहार
आपको बता दें कि राहुल गांधी के संसद से चले जाने के बाद से ही काफी बवाल सामने आ रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय सचिव अनिल एंटनी ने गुरुवार 10 अगस्त को कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले तो अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए और उन्होंने एक बार फिर संसद में अपना असली चरित्र दिखा दिया। अब तक भाजपा पार्टी की ओर से कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए जा रहे है।
अनिल एंटनी ने कही ये बात
वहीं राष्ट्रिय सचिव अनल एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हरकतों से हर दिन बार-बार देश की जनता को दिखा रहे हैं कि किसी भी तरीके से वह संसद में रहने के योग्य नहीं हैं। कल संसद में उन्होंने एक बार फिर संसद में अपना असली चरित्र दिखा दिया. सबसे पहले तो उन्हें अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए.’।
इस मुद्दे पर हो रहा बवाल
संसद में हुए बयानबाजी के दौरान दोनो पक्षों के बीच में आरोप प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला वहीं इस दौरान स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया। बता दें कि स्मृति इरानी ने अपने बयान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होने महिला सांसदों को जाते समय फ्लाइंग किस दी जिसे लेकर एक बार फिर बवाल उठता हुआ नजर आ रहा है।