No Confidence Motion
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा में केंद्र सरकार को घेरते हुए बड़ी बात कही है। अधीर रंजन ने लोकसभा में कहा कि जहां राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है। बता दें कि उनके द्वारा दिए गए इस बयान से सदन में हंगामा होना शरु हो गया है। बीच में उठकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि ‘या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर माफी मांगिए
अधीर रंजन के बयान पर मचा हंगामा
आपको बता दें कि अधीर रंजन के इस बयान पर सदन में हंगामा मचना शुरु हो गया लेकिन आखिर जिसे लेकर इतना विरोध किया जा रहा है। वो बयान आखिर है क्या तो आपको बता दें कि अपने बयान में अधीर रंजन ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को भी मणिपुर के लोगों से मन की बात करनी चाहिए। ये देश के लोगों और विपक्ष की मांग है। साथ ही अधीर रंजन ने कहा कि मोदी 100 बार पीएम बनें, हमें कोई लेना देना नहीं है, लेकिन हमें देश के लोगों से मतलब है। वहीं अपने इस बयान में उन्होने कहावत का भी इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘जहां राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है’
गृह मंत्री अमित शाह ने किया विरोध
पीएम पर हुए तीखे प्रहार पर केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पीएम के बारे में आप ये नहीं बोल सकते हैं। ना सिर्फ अमित शाह ने इस बयान पर विरोध जताया बल्कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी अधीर रंजन के बयान का विरोध करते हुए आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए।