Raghav Chadha
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा पर बीजेपी पार्टी ने फर्जी हस्ताक्षर दिखाने का आरोप लगाया था। अब इस आरोपों पर अपने पक्ष की बात रखने के लिए राघव चड्डा ने दिल्ली स्थित आप कार्यालय में सांसद संजय सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को खुली चुनौती दी कि, जहां सिग्नेचर हुए हैं वो कागज लेकर आए, वो कागज कहां है। अब राघव चड्ढा की ओर से बीजेपी नेताओं क खुल्ली चुनौती दे दी गई है।
बीजेपी को दी खुल्ली चुनौती
बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ‘बीजेपी का एक मंत्र है कि, एक ही झूठ को हजार बार बोलो तो वो सच बन जाता है. राघव ने राज्यसभा की रूल बुक दिखाते हुए बोला कि, किसी भी समिति के गठन के लिए अगर आप किसी मेंबर का नाम प्रस्तावित करते हैं, तो उस मेंबर का न साइन चाहिए, न ही उसकी लिखित सहमति चाहिए, क्योंकि सिग्नेचर जमा नहीं होते हैं. तो जब किसी का सिग्नेचर लिया ही नहीं, किसी का सिग्नेचर जमा नहीं किया गया, तो ये जो बिना सहमित के सिग्नेचर लेने की अफवाह फैलाई जा रही है. ये सरासर झूठ और गलत है. मैं आज बीजेपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि, वो कागज लेकर आएं मेरे सामने जिसमें ये सिग्नेचर हैं.’।
बीजेपी पर लगाया यह आरोप
राघव चड्ढा ने अपने आरोप में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की मंशा साफ है, जो उनके खिलाफ बोले उसकी संसद सदस्यता समाप्त करो या सदन से बाहर करो. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करो. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में झूठ बोला है. सांसद सेलेक्ट कमेटी के लिए किसी का भी नाम प्रस्तावित कर सकते हैं. इसके लिए किसी का हस्ताक्षर जरूरी नहीं है. बीजेपी (BJP) का एक ही मकसद है. जैसे राहुल गांधी की सदस्यता ली वैसे राघव चड्ढा की सदस्यता भी खत्म की जाए.