Rahul Gandhi In Parliament
संसद में आज आत्मविश्वास प्रस्ताव को दूसरा दिन है। इस दूसरे दिन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संसद में भाषण जारी है। वहीं अपने भाषण की शुरुआत राहुल ने आडाणी को लेकर की है। वहीं अपनी संसद सदस्यता की बहाली को लेकर उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला को भी धन्यवाद दिया।
जो शब्द दिल से आते हैं, वे शब्द दिल में जाते हैं– राहुल गांधी
भाषण की शुरुआत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा न डरे, मैं आज अडाणी पर अपना भाषण नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि रूमी ने कहा था कि जो शब्द दिल से आते हैं, वे शब्द दिल में जाते हैं। आज मैं दिमाग नहीं दिल से बोलना चाह रहा हूं। मैं आज आपलोगों पर इतना आक्रमण नहीं करुंगा। मतलब, एक दो गोले जरूर मारुंगा, पर इतना नहीं मारुंगा, आप रिलेक्स कर सकते हैं।
मणिपुर हिंसा का किया जिक्र
संसद में चल रही बहस में राहुल गांधी ने काफी समय से चल रही मणिपुर हिंसा के बारें में बात की अपनी बात में उन्होने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, पीएम मोदी आज तक नहीं गए, क्योंकि उनके मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, मगर आज की सच्चाई ये है कि मणिपुर नहीं बचा है। मणिपुर को आपने बांट दिया है, तोड़ दिया है। मैं मणिपुर में रिलीफ कैंप में गया। मणिपुर में महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, जो हमारे पीएम ने आज तक नहीं किया। एक महिला मुझे कहती है, मैंने पूछा- बहन क्या हुआ आपके साथ? एक ने कहा कि मेरा छोटा सा बेटा, एक ही बच्चा था मेरा, मेरे सामने उसको गोली मारी है। मैं पूरी रात, आप सोचिए, आप अपने बेटों के बारे में सोचिए, मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही। मुझे डर लगा, मैंने अपना घर छोड़ दिया। मैंने पूछा कुछ तो लाई होगी। उसने कहा नहीं, सिर्फ मेरे कपड़े मेरे पास है। इधर-उधर ढूंढती है और कहती है ये ही मेरे पास बची है।
मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई है-राहुल गांधी
अपने भाषण में उदाहरण देते हुए आगे राहुल गांधी ने कहा कि दूसरे कैंप में मैने एक और महिला से बात की तो वह बेहोश हो गई जैसे ही मैंने उससे पूछा- एक सेकेंड में वो कांपने लगी, वो बेहोश हो गई, तो ये मैंने आपके सामने दो उदाहरण दिए हैं। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है, मर्डर किया है, कत्ल किया है।