SONY company changed app policy
अगर आप भी SONY LIV OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तो यह जानकारी आपके लिए है। बता दें कि कंपनी ने अपने ऐप में बड़ा बदलाव करने का एलान किया है। कंपनी ने अपने ऐप से जल्द ही टीवी चैनल्स को रिमूव करने का फैसला लिया है। हालांकि इस रिमूव वाली लिस्ट में कंपनी ने लाइव टीवी ऑप्शन को हटाने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आप भी ऐप में इस फीचर का इस्तेमाल करते है, तो ये जानकारी आपको हो सकता है कि दुखी कर दें।
बता दें कंपनी नई पॉलिसी के तहत इस फीचर को 30 अगस्त 2023 को रिमूव करने का फैसला लिया है। यानी फिलहाल आप इस फीचर का इस्तेमाल 30 अगस्त तक आसानी से कर सकते है।
यह होगी नई पॉलिसी
बता दें कि कंपनी ने ऐप में बदलाव करते हुए टर्म ऑफ यूज पॉलिसी को भी अपडेट कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लाइव चैनल फीचर हटाने की जानकारी को साझा नहीं किया है। वहीं कहा जा रहा है कि इसके पीछे के प्रमुख कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की ग्रोथ हो सकता है। इसी कारण देशभर में DTH का इस्तेमाल में काफी कमी देखने को मिल रही है। अब अगर आप भी लाइव टीवी का लुत्फ इंटरनेट कनेक्ट कर ऐप की मदद से ही उठा रहे थे, तो आप इस फीचर को किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बरकरार रख पाएंगे