Rajasthan News
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर में 50 जिलों का उद्घाटन किया। वहीं इस उद्घाटन के दौरान उन्होंने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है। PM मोदी पर तीखे प्रहार करते हुए उन्होंने कहा की मैं मोदी जी से बड़ा फकीर हूं।
‘मोदी जी से बड़ा फकीर हूं मैं’- अशोक गहलोत
बता दें की अपने इस बयान में उन्होंने प्रधान मंत्री पर प्रहार करते हुए कहा की मोदी जी से बड़ा फकीर हूं मैं। आपने देखा होगा मोदीजी एक बार जो ड्रेस पहन लेते हैं तो वो रिपीट नहीं करते हैं। मैं दिन में एक ही ड्रेस रखता हूं। मैं फकीर नहीं हूं क्या? उन्होंने आगे कहा कि मेने अपने जीवन में आज तक एक प्लाॅट नहीं खरीदा है। एक फ्लैट नहीं खरीदा है। मैंने आज एक ग्राम सोना नहीं खरीदा है। वो मुझसे बड़े क्या फकीर होंगे।
मुखमंत्री का पद छोड़ना चाहता लेकिन पद नहीं छोड़ रहा
अशोक गहलोत ने इस बयानबाजी में अपनी फकीरी की तुलना पीएम की फकीरी से करते हुए कहा कि उनका चश्मा ढाई लाख का है। अब मुझसे क्या सुन ना चाहते है वो। वहीं अपने पद को लेकर के बोले की पद छोड़ने के लिए हिम्मत चाहिए और इस बात को कहने के लिए भी हिम्मत चाहिए होती है, की मैं पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन पद मुझे नहीं छोड़ रहा हैं। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा की इसका मतलब यह मत समझ लेना की में कुछ भी चलते फिरते बोल देता हूं। में राजनीति में एक एक शब्द सोच समझ कर बोलता हूं।