No Confidence Motion
आज सुबह मंगलवार 8 अगस्त को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस जारी है। इस बहस में विपक्ष केंद्र से लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर के सवाल उठने में जीता हुआ है। इस जुबानी जंग में पक्ष और विपक्ष की और से आरोप प्रत्यारोप देखने को मिल रहे है। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है।
बेटे को सेट करना है दामाद को भेंट
आपने इस बयान में निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की सोनिया जी के केवल दो ही उद्देश्य है। पहला ‘अपने बेटे को सेट करना और दूसरा दामाद को भेंट करना’ लोकसभा में चल रही इस बहस में उन्होंने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘मैं इंतजार कर रहा था कि राहुल गांधी जी बोलेंगे लेकिन वह नहीं बोले हो सकता है उन्होंने तैयारी नहीं की हो, देर से उठे होंगे. उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अपनी बात में उन्होंने आगे कहा की लेकिन यह अविश्वास प्रस्ताव आया क्यों? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं लेकिन वह भारतीय नारी की तरह सिर्फ दो काम करना चाहती हैं। इस दौरान ही उन्होंने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की सोनिया जी को केवल अपने बेटे और दामाद की ही चिंता है बस।
मणिपुर हिंसा पर बोले निशिकांत दुबे
काफी समय से विपक्ष PM मोदी से मणिपुर हिंसा को लेकर के सवाल कर रहा है। इस पर निशिकांत दुबे ने कहा की आप क्या हमें पाठ पढ़ा रहे हैं मैं तो खुद ही मणिपुर के इतिहास का भुक्त भोगी हूं. मेरे मामा एनके तिवारी मणिपुर में अपना पैर गंवा चुके हैं. वह सीआरपीएफ के डीआईजी हुआ करते थे. 1990 के दौरान उन पर हमला भी हुआ. मेरे मामा वही अफसर थे जिनकी कश्मीर में बहादुरी के बारे में किताबों में लिखा गया लेकिन जब वही मणिपुर में आईजी बनकर गये तो आपकी सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया.