Manipur Violence:
बीते कुछ दिनों से मणिपुर में चल रहे वाद विवाद के साथ-साथ हिंसा थामने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें अपने उस बयान में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर देखा प्रहार किया है।
अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना
कई दिनों से मणिपुर में चल रही हिंसा पर विपक्ष को केंद्र पर प्रहार करने का शानदार मौका मिल गया है। अब मणिपुर की हिंसा पर सपा नेता अखिलेश यादव का विवादित बयान सामने आया है। अपने इस बयान में उन्होंने कहा की जब वोट मांगने के लिए कोई राज्य नहीं छोड़ते तो आपकी यह जिम्मेदारी बनती है की इनकी निंदा करें सपा नेता अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से बात चीत के दौरान इस बात का जिक्र करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है। उसको निंदा करनी चाहिए।
भाजपा को साजिश का हुआ पर्दाफाश
बता दें की अखिलेश यादव ने आधिकारिक तौर पर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए भी केंद्र सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। अपने ट्वीट में उन्होंने आहे कहा की विपक्ष के सांसद और विधायकों की सदस्यता छीनते-छीनते वो खुद इस षडयंत्र में फसते हुए नजर आ रहे है। अब देखते है की वो कब तक आपके सांसद को बर्खास्त करते हैं।