Delhi Service Bill
बीते सोमवार को दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से पारित कर दिया गया है। इस बिल के पारित होते ही विपक्ष को हर का सामना करना पड़ा। वहीं बिल के समर्थन में आप आदमी पार्टी ने इस पर विशेष कैंपेन चलाकर देशभर के नेताओं का समर्थन मांगा था। बिल के पारित होने के साथ ही आप पार्टी के राज्यसभा सांसद विवादों में घिरते हुए नजर आ रहें है।
राघव चड्ढा पर लगा आरोप
आपको बता दें की इस बिल को पेश करते समय आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कुछ नामों को लिस्ट को दिखाया था। जिसे दिखा कर वह अब बुरे फसते हुए नजर आ रहें है। इसके पीछे की सीधी वजह की बात की जाए तो बता दें की प्रस्ताव में शामिल 5 नेताओं का उनपर यह आरोप है की बिना उन नेताओं की सहमति के बिना ही उनके नाम लिख दिए गए। इसके बाद इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
क्यों हो रहा विवाद
दरअसल राज्यसभा में प्रस्ताव को दिखाते हुए जिन नामों का जिक्र किया गया उनमें 5 नाम ऐसे भी शामिल थे। जिन्हें लेकर के कहा जा रहा है की यदि इन सांसदों ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था, तो फिर यह हस्ताक्षर किसके है। इसी को लेकर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा की इन सांसदों के स्थान पर किसने साइन किए यह जांच का विषय है। अमित शाह ने इस पूरे मामले में राघव चड्ढा पर भड़कते हुए कहा की अब तो सदन में भी फर्जीवाड़ा होने लगा है। हालांकि राघव चड्ढा ने जवाबी तौर पर इसपर कहा की अगर उन्हें नोटिस मिला तो वे इस पर जवाब देंगे।