Rahul Gandhi Parliament Membership– कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। इस बात की जानकारी लोकसभा सचिवाय की ओर से आधिकारीक तौर पर दी गई है। बता देें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर झूम उठी थी। ऐसे में राहुल गांधी के संसद में वापसी आने का रास्ता एक दम साफ हो चुका है। वहीं संसद में हुई वापसी में राहुल गांधी एक बार फिर संंसद में चल रही कार्यवाही में हिस्सा ले सकते है।
इस बयान पर राहुल को मिली थी सजा
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान विवादित बयान दे डाला था। इसी बयान में उन्होने कहा था कि ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?” राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री ने उनके खिलाफ धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का केस जारी किया था। जिसके बाद से ही इस मामले की शुरुआत हुई हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को सुनाए गए इस फैसले से राहुल गांंधी को काफी बड़ी राहत मिली है।