Rahul Gandhi Membership
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी वापिस आते ही पार्टी में खुशियों की लहर झूम उठी है। वहीं उनकी सांसदी वापसी आते ही पार्टी के नेताओं ने जमकर केंद्र पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने केंद्र सरकार ने बान दिया है। इसी संबंध में उनकी ओर से एक ट्विट किया गया है। सीएम गहलौत ने इसे सत्य की जीत बताया है।
अशोक गहलौत ने किया ट्वीट
बता दें कि संसद सदस्यता बहाल होने के बाद अशोक गहलौत ने ट्विट कर कहा कि संसद सदस्यता बहाल होना सत्य की जीत है। राहुल गांधी के संघर्ष और जनता के अपार समर्थन ने एक हठी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया.’ उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी के माध्यम से संसद में जनता की आवाज फिर से गूंजेगी और आमजन के हित की बात उठाएगी.’ राहुल गांधी की सदस्यत बहाल होने पर कई नेताओं के बयान सामने आए है। इस मामले में अशोक गहलौत के साथ-साथ सचिन पायलेट का भी बयान सामने आया है।
सत्य की हुई जीत
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यंत्री सचिन पायलेट ने ट्विटर पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर ट्विट कर कहा कि ‘सत्य की जीत हुई… संसद में फिर जनता की आवाज बुलंद होगी. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने से लोकतंत्र को बचाने और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए किए जा रहे संघर्ष को नया बल मिलेगा। अपनी बात में उन्होने आगे कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को सशक्त बनाने की दिशा में सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे.’ हालांकि इस मामले में विपक्षी गठबंधन वाली पार्टी INDIA ने भी राहुल गांधी का संसद में भव्य स्वागत किया है।