Delhi AIIMS Fire
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। वहीं इस भीषण आग की सूचना मिलते ही राहत बचाव कार्य की टीम आगो को काबू पाने में जुटे हुए है। मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण आग एंडोस्कोपी रूम में लगी है। बता दें कि इस रुम से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 6 से अधिक दमकल दल की गाड़ियों को आग से राहत पाने के लिए भेजा गया है।
मरीजों को कराया शिफ्ट
अब तक इस मामले में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बात करें आग लगने की तो बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार करीब 11:54 बजे आग लगने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद से ही मरीजों को बचाने का कार्य जारी है। आग लगने के हादसे में आनन-फानन में मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।