हरियाणा सरकार ने राज्य के लिए एक नई नीति लागू करने का एलान किया है। बीते दिन शुक्रवार को हरियाणा मंत्रीमंडल ने ने शिक्षक स्थानांतरण नीति 2023 को मंजूरी दे दी। वहीं इस नीति के तहत जो भी शिक्षक नूंह या फिर मोरनी क्षेत्रों में काम करने की इच्छा रखता है, तो उन्हें सरकार की ओर से अधिक वेतन दिया जाएगा। सरकार द्वारा लागू इस नीति से छात्रों की शिक्षी और भी बेहतर हो जाएगी
छात्रों की शिक्षा होगी बेहतर
सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से हरियाणा के छात्रों की शिक्षा और भी बेहतर होगी इस उद्देश्य के साथ सरकार इस नीति को राज्य के लेकर आई है। इस नीति से पहले लाई गई नीति में भी दूरदराज के क्षेत्रों जैसे नूंह और मोरनी में जो भी शिक्षक तैनात होने के इच्छुक थे, उन्हें वेतन प्रोत्साहन प्रदान करने के प्रावधान थे. अधिकतर ऐसा देखा गया है कि इन क्षेत्रों में तैनात होने के लिए शिक्षक आगे नहीं आते है। सरकार द्वारा ये फैसला हरियाणा में हुई हिंसा के बाद लिय गया है। वहीं इन क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियां इसी कारण खाली रहती है। हाल ही में हुई हिंसा के बाद से ही हरियाणा काफी सुर्खियों में नजर आ रहा है। अब तक इस हिंसा में 6 लोगों के मौत के साथ-साथ कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
इच्छुक शिक्षकों को मिलेगा अधिक वेतन
मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा नई नीति के तहत शिक्षकों को रिक्ति के लिए इच्छुक होना होगा वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच साल पहले जारी की गई नीति को निरस्त करके 2023 में नई नीति को मंजूरी दी गई है।