बारिश के मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई ही लेकिन उमस भरा माहौल अब लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। मौसम विभाग की ओर से 5 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश के कई कोनों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के जिलों में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है। ऐसे में अगर आप भी किसी जरुरी काम या फिर बाहर घूमने का खयाल कर रहे है, तो ये जानकारी आपके काफी काम की होने वाली है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में बेहद तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली वासियों के लिए भी मौसम का मिजाज बेहद खास रहने वाला है। यानी गर्मी से दिल्ली वासियों को छुटकारा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में 26 डिग्री अधिकतम तापमान और 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की तरह ही आज दिल्ली में बादल छाए रहने की जानकारी मौसम विभाग की ओर से मिली है। वहीं ना सिर्फ आज बल्की 6 अगस्त को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।