हरियाणा में हुई हिंसा में अब तक कई बड़े खुलासे हुए बता दें कि इस हिंसा ने लोगों के दिलों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए गठित समिति के बाद स्वघोषित गौरक्षक बिट्टू बजरंगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यानी वायरल हो रही वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR दर्ज की है।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक्शन उस वायरल वीडियो पर लिया है जिसमें धमकी भरा एक गाना बज रहा है और बिट्टू भगवा कपड़े पहन नजर आ रहा है। आपको बता दें कि गाने में वीडियो के चल रहे गाने के बोल की बात की जाए तो बता दें कि वीडियो में चल रहे गाने के बोल कुछ इस प्रकार थे कि “गोली पे गोली चलेंगी, बाप तो बाप रहेगा.”
बिट्टू बजरंगी ने दी प्रतिक्रिया
वहीं अब तक इस हिंसा में कई बार बिट्टू बजरंगी का नाम बार-बार सामने आ रहा था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिट्टू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मैंने सिर्फ उन लोगों को जवाब दिया था जिन्होंने मुझे धमकी दी थी.” वहीं बता दें कि बिट्टू बजरंगी वीएचपी की नूंह में निकाली गई शोभायात्रा का हिस्सा भी रहा था। वहीं हथियारों पर बिटटू ने कहा कि “कुछ लोग हथियार ले जा रहे थे लेकिन वे सभी लाइसेंसी थे और जो तलवारें हम रखते हैं उनका इस्तेमाल पूजा, शादियों, अनुष्ठानों के लिए किया जाता है. उनका इस्तेमाल हत्याओं के लिए नहीं किया जाता.”
सरकार ने लिया एक्शन
आपको बता दें कि इस हिंसा को लेकर सरकार की ओर से एक्शन का अब तक सभी को इंतजार था। वहीं अब इंतजार खत्म हुआ इस मामले में सरकार ने आरोपियों को पड़ना शुरु कर दिया है। इसी के साथ पुलिस ने इस मामले में तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर इसलिए चलाया गया है, क्यूंकि यह लोग भी उस दंगो में शामिल थे। बता दें कि अब तक इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावार हो रहा था। जिसके बाद से ही इस एक्शन की जानकारी सामने आई है।